
कोलकाता : विकास भवन के सामने गत महीनों में विषपान करने वाली शिक्षिकाएं अब तृणमूल में शामिल होने जा रही हैं, साथ ही शिक्षक नेता मइदुल इस्लाम भी अब आंदोलन को भूलकर तृणमूल का झंडा थाम सकते हैं। यह जानकारी तृणमूल सांसद शुभाशिष चक्रवर्ती ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार काे डायमंड हार्बर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में उन पांच शिक्षिकाओं के अलावा मइदुल इस्लाम सहित सौ से अधिक लोग तृणमूल में शामिल होंगे। ज्ञात हो कि तबादले के विरोध में शिक्षा विभाग के कार्यालय के सामने ही शिक्षिकाओं ने जहर पीया था एवं आत्महत्या की कोशिश की थी। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ इनकी हाथापाई भी हुई थी। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया था। मइदुल इस्लाम का कहना है कि वह ममता बनर्जी के प्रशासनिक काम से काफी खुश हैं। वे ममता बनर्जी के भरोसे यह फैसला ले रहे हैं।