
आरोप-वाट्सऐप पर मैसेज भेजकर महिला का अकाउंट किया गया हैक
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : लोन चुकाने के लिए एक महिला के मोबाइल पर मैसेज आया था।
उस लिंक पर क्लिक करते ही महिला मुसीबत फंस गयी। आरोप है कि महिला की आपत्तिजनक तस्वीर विभिन्न लोगों के मोबाइल पर फैल गया। घटना मुकुंदपुर इलाके की है। घटना को लेकर पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना और लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी है। आरोप है कि महिला के वाट्सऐप पर लोन चुकाने के नाम पर एक मैसेज आया था। उक्त मैसेज में एक लिंक दिया गया था। महिला ने मैसेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक किया। इसके बाद ही महिला का मोबाइल फोन हैक हो गया। आरोप है कि महिला के मोबाइल में मौजूद कांटेक्ट, गैलरी, कैमरा व अन्य चीजे हैकर के हाथों में चलागया। आरोप है कि हैकर ने पहले महिला को ब्लैकमेल कर 2 हजार रुपयेपेमेंट करने के लिए कहा है। आरोप है कि 12 दिन के अंदर 20 हजार रुपये महिला से वसूले गए ।