
हावड़ा : बेलूड़ में बीच गंगा में व्यक्ति ने छलांग लगा दी। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। सूत्रों के अनुसार व्यक्ति का नाम संजय चौहान (45) है। सोमवार की सुबह 11.30 बजे बेलूड़ से दक्षिणेश्वर गामी एक लांच में संजय अपने परिवार के साथ चढ़ा था। अचानक उसका उसके परिवार से विवाद हो गया। इस बीच उसने बीच गंगा में ही कूद गया। लॉन्च के अंदर ही हंगामा शुरू हो गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, संजय को बचाने के लिए कई बार लॉन्च गंगा में ही फेरी लगायी, लेकिन फिर भी वह नजर नहीं आया। उसके बाद चालक यात्रियों के साथ प्रक्षेपण को वापस जेट्टी को बेलूड़ ले आया। घटना की खबर पाकर लापता संजय की पत्नी बेलूर जेट्टी आ गई।