
आरोप है कि विवाह के नाम पर बनाए संबंध
चांचलः प्यार का वादा कर विवाह करने के नाम पर प्रेमी ने अनेकों बार संबंध बनाए। विवाह से मुकरने पर प्रेमी के खिलाफ प्रेमिका ने जमकर हंगामा किया। कथित तौर पर एक स्थानीय युवक ने प्रेम के नाम पर एक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवक मालदह जिला परिषद सभाधिपति का रिश्तेदार है। युवती का दावा है कि वे कई साल से अधिक समय से घनिष्ठ संबंध में हैं। उसकी वजह से वह गर्भवती भी हो गई। प्रेमी के दबाव में उसका जबरन गर्भपात कराया गया। इतना ही नहीं उन्होंने सभाधिपति के भतीजे से रजिस्टर शादी की थी। वह कानूनी शादी रायगंज में हुई थी। आरोप है कि अब प्रेमी पत्नी का दर्जा नहीं दे रहा है। आरोप है कि उसका प्रेमी भी दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। घटना को लेकर सोमवार को लड़की के परिवार और ग्रामीणों ने सभाधिपति आवास के सामने एक घंटे तक धरना दिया।
हालांकि सभाधिपति ने दावा किया कि उन्होंने लड़की के परिवार के सदस्यों को इस मुद्दे को सुलझाने के लिए चर्चा के लिए बैठने के लिए कहा था। लेकिन लड़की के परिवार ने उसके अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया। उल्टे वे हंगामा कर रहे हैं। पुलिस ने आकर स्थिति को सामान्य कर लिया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मालदह के चांचल-1 प्रखंड के इस्माइलपुर गांव की युवती को उसी गांव के एक युवक रॉयस रकीबुल इस्लाम से प्यार हो गया।