
कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, देश भर के उद्योगपति और 19 देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर राज्यपाल ने सम्मेलन के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री की पहल की सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल सुश्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और उन्हें उम्मीद है कि यह व्यापार सम्मेलन भविष्य में विकास का रास्ता दिखाएगा। निवेश के लिए बंगाल श्रेष्ठ स्थान है। इसके साथ ही राज्यपाल ने केंद्र और राज्यों को मिलकर काम करने की सलाह दी और कहा कि इससे बंगाल में सुधार होगा।