
नदिया : नदिया के शांतिपुर थाना अंतर्गत हिजुली निवासी एक युवती पर गुरुवार की रात घर में घुसकर कुछ समाजविरोधियों ने उसका चेहरा बिगाड़ने की कोशिश की और उसे चाकू मार दिया। गंभीर अवस्था में उसे रानाघाट स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी मां विशाखा राय ने इस बाबत शांतिपुर थाने में शिकायत दर्ज करवायी है। उसका आरोप है कि उसकी बेटी के ससुरालवालों के साथ विवाद चल रहा है और उन्होंने ही समाजविरोधियों के जरिये उसकी हत्या करवाने की कोशिश की। फिलहाल वह युवती गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।