
कोलकाता/हावड़ा : भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर किया गया कथित विवादास्पद बयान की आंच बंगाल में भी आ गयी है। गुरुवार को पैगंबर विवाद के प्रतिवाद में डोमजूर में एनएच 116 पर घंटों जाम लगा रहा है। यह जाम समय के साथ ही बढ़ता जा रहा है। जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है।