
मना करने पर किया हंगामा
हावड़ा : बच्चे को आशीर्वाद देने पहुंचे किन्नर ने 1.25 लाख रुपये की मांग की। जब उन्हें मना किया तो उन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने हंगामा कर दिया। यह घटना बेंटरा थानांतर्गत देशप्राण शासमल रोड की है। यहां अरिंदम व सुदीप्ता दास के परिवार में नया सदस्य आया। यह जानकारी किन्नर को हुईतो वे आशीर्वाद देने आई। उन लोगों ने डांस करने के बाद परिवार से 1.25 लाख रुपये की मांग की। उन्होंने जब देने से इनकार कर दिया तो आरोप है कि उन लोगों ने तांडव मचाना शुरू किया। गालीगलौज करने का भी आरोप है। इसके बाद जब उन लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी तो यह सुनते ही वे लोग वहां से चले गये। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की जांच कर रही है और मामले की छानबीन की जा रही है।