
जग मोहन बने राज्य के नये एडीजी कानून/व्यवस्था
कोलकाता : राज्य में चुनाव का शंखनाद हो चुका है। तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्यभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसके 24 घंटे के भीतर ही चुनाव आयोग ने पहला ट्रांसफर कर दिया, वह भी राज्य के एडीजी कानून-व्यवस्था का। राज्य के नये एडीजी कानून-व्यवस्था जग मोहन को बनाया गया है जो डीजी फायर सर्विसेज थे। इधर एडीजी कानून-व्यवस्था जावेद शमीम को डीजी फायर के तौर पर नियुक्त कर दिया गया है।
माना जा रहा है कि चुनाव आयोग के तहत ही यह बदलाव किया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा पिछली बार फुल बेंच के साथ बंगाल दौरे पर आये थे तभी उन्होंने साफ कह दिया था कि किसी भी प्रकार की कोताही या शिकायत मिलने पर तुरंत किसी भी रैंक के अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। ऐसे में एडीजी कानून-व्यवस्था को बदलना राजनीतिक गलिरायों में चर्चा का विषय बन गया है।