
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तपसिया थानांतर्गत गोविंद खटीक रोड में प्राइवेट बस की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत हो गयी। मृतक की पहचान 29 वर्षीय प्रबीर साहा के रूप में की गई है। वह दक्षिण 24 परगना के मोगरा का रहनेवाला था। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 11.50 बजे प्रबीर साहा जब अपनी स्कूटी पर गोविंद खटीक रोड से गुजर रहा था तभी तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दिया। हादसे में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।