
कोलकाता : टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों ने बुधवार को दक्षिण कोलकाता के आशुतोष मुखर्जी रोड-हाजरा रोड क्रासिंग पर सड़क जाम किया। पुलिस के कहने पर भी प्रदर्शनकारी नहीं हटे जिस कारण पुलिस और टेट उत्तीर्ण प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई हुई। ये उम्मीदवार जल्द से जल्द नियुक्ति की मांग कर रहे थे। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि लगभग 100 प्रदर्शनकारियों को इस दौरान हिरासत में लिया गया। वहीं प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ बदतमीजी की। एक प्रदर्शनकारी कौशिक साहा ने कहा कि हमने 2014 में टेट की परीक्षा और इंटरव्यू दोनों क्लीयर कर ली थी, लेकिन अब तक हमें नियुक्ति पत्र नहीं मिले हैं। ये हमारे जीवन और मौत का सवाल है।