
नैहाटी : हालीशहर अंचल के जेठिया थाना अंतर्गत कल्याणी हाईवे के एक हिस्से में सड़क चौड़ा किये जाने का काम चल रहा है जहां शनिवार को बम विस्फोट होने से लोग आतंकित हो उठे। बताया गया है कि इसदिन जब कुछ श्रमिक वहां खुदाई कर मिट्टी एक ओर कर रहे थे तभी वहां धमाका हुआ। इससे वे लोग पीछे हट गये। साथ ही खबर जेठिया थाने की पुलिस को दी गयी। पुलिस ने वहां पहुंचकर उस हिस्से को घेर दिया। साथ ही उस जगह में तलाशी की। पुलिस का कहना है कि रात के अधंरे में किसी ने मिट्टी पर ही बम रख दिया था जो कि इसदिन फट गया हालांकि वहां से कोई और बम अथवा विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई।