
बारासात : बारासात अंचल के देगंगा थाना अंतर्गत गांधुलाट इलाके में शनिवार की देर रात दो पक्षों में जमकर में बमबारी हुई। आरोप है कि इलाके में रहने वाले तृणमूल समर्थकों के घरों को लक्ष्य कर बम मारे गए। तृणमूल के एक पक्ष का आरोप है कि भाजपा के साथ सांठगांठ रखने वाले तृणमूल कर्मियों ने यह बमबारी की है। वहीं भाजपा की ओर से आरोप लगाया है कि इलाके में भेरी दखल को केंद्र कर यहां तृणमूल के ही दो गुटों में तनाव है और इसको केंद्र कर ही शनिवार की रात भर बमबारी की गई, जिससे पूरा इलाका ही गरमा गया। इलाके के लोग आतंक में हैं। पुलिस ने रविवार को वहां कार्रवाई करते हुए कई बम भी बरामद किए। बताया गया कि इसमें कई लोग घायल हुए हैं, हालांकि पुलिस में किसी तरह की शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई है।