
टीटागढ़ : टीटागढ़ थाना अंतर्गत पलता कालीयानिवास इलाके में शनिवार की शाम घर के बरामदे में होमवर्क करने के दौरान हाथ आये गमछे से खेलने के दौरान राजदीप विश्वास (9) ने फंदा कस दिया। इससे बच्चे की मौत हो गयी। स्थानीय निवासी बीएसएफ कर्मी रवींद्रनाथ विश्वास का राजदीप छोटा बेटा था। इस घटना को लेकर ना केवल विश्वास परिवार बल्कि पूरे इलाके में लोग शोकाहत हैं। मृतक के भाई ने उसे सबसे पहले बरामदे में झूलते देखा। उसके नाक-मुंह से खून निकल गया था।