
बशीरहाट : बशीरहाट अंचल के स्वरूपनगर थाना अंतर्गत मिर्जापुर निवासी रॉनित राय (17) ने शुक्रवार की सुबह पारिवारिक विवाद चलने के दौरान जहर खा लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ते देख पड़ोसियों की मदद से घरवाले उसे स्थानीय स्वरूपनगर ग्रामीण अस्पताल ले गये। वहां किशोर की गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कोलकाता के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। बताया गया है कि इलाजरत उस किशोर की अवस्था अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना को लेकर पड़ोसियों का आरोप है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे रॉय परिवार में आये दिन छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद होता रहता है। इसदिन रॉनित के पढ़ाई पर ध्यान ना देकर इधर-उधन घूमने को लेकर विवाद के दौरान ही अभिभावक ने फटकार लगायी जिसपर उसने गुस्से में घर में रखा कीटनाशक पी लिया।