
लेक इलाके में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कॉल सेन्टर की आड़ में विदेशी नागरिकों को कंप्यूटर पर टेक सपोर्ट देने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। घटना लेक थाना इलाके की है। पुलिस ने मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम रमेश रॉय, श्रीकांत दास, जस्टिस सौमेन दास और सनम अली हैं। अभियुक्तों के पास से दो सीपीयू, हार्ड ड्राइव, नकद 9.91 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार एआरएस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग इलाके में अवैध तरीके से अन्तरराष्ट्रीय कॉल सेन्टर चला रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर अभियुक्तों को कपड़ा। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये लोग कई दिनों से विभिन्न सॉफ्टवेयर की मदद से लोगों से ठगी करते थे। यहाँ उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी शहर के विभिन्न इलाकों में छापामारी अभियान चलाकर पुलिस ने अभियुक्तों को पकड़ा था। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।