
हावड़ा : नूपुर शर्मा के बयान को लेकर हावड़ा में अशांति की घटना पर राज्य प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाये गये हैं। परिस्थिति नियंत्रित करने के लिए दो एडीजी रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में 10 वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर एक विशेष दल राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से तैयार किया गया है। हावड़ा में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीजी व आईजी नीरज कुमार सिंह संभालेंगे। उनके साथ आईपीएस निशात परवेज रहेंगे। डीआईजी सीआईडी मिराज खालिद, डीआईजी आईबी सुमनजीत राय, आईपीएस अंजलि सिंह, एसपी सीआईएफ हुसैन मेहदी रहमान व आईपीएस अजीत सिंह यादव इस टीम में रहेंगे।