
कोलकाता : राज्य के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ाये जाने का शिक्षक संगठनों ने विरोध जताया है। इसे लेकर सोमवार को बंगीय शिक्षक व शिक्षा कर्मी समिति के महासचिव स्वपन मण्डल ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 दिनों तक गर्मी की छुट्टी बढ़ाकर अपने हठकारिता का परिचय दिया है। कुछ दिनों तक राज्य सरकार इंतजार कर ही सकती थी। इसके अलावा 10 दिन के बजाय इस सप्ताह के अंत तक छुट्टी बढ़ाकर परिस्थितियों पर नजर रखी जा सकती थी। बार-बार ऐसा करने के कारण सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर आम लोगों का विश्वास उठ जायेगा। इसी तरह वेस्ट बंगाल प्राइमरी ट्रेन्ड टीचर्स एसाेसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पिंटू पाडुुई ने कहा कि हम इस अतिरिक्त छुट्टी का विरोध कर राज्य की मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व विपक्ष के नेता को चिट्ठी लिख रहे हैं ताकि स्कूल बंद ना कर समय कम कर सुबह के समय सभी स्कूल खोले जाये। स्टूडेंट्स को ड्रॉप आउट ना कराकर पहले चरण के मूल्यांकन का मौका दिया जाये।