
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हरिदेवपुर थानांतर्गत विद्यासागर सरणी स्थित एक तीन मंजिला मकान से गिरकर शिक्षिका की मौत हो गयी। मृतका का नाम धीमाना राय (47) है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 7 बजे महिला को मकान के बाहर रक्तरंजित अवस्था में पड़ा देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उद्धार कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि महिला अपने बेटे और पति के साथ रहती थी। अनुमान है कि मानसिक अवसाद से ग्रस्त होने के कारण महिला ने आत्महत्या की है।