
हावड़ा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषित स्वास्थ्य साथी परियोजना का लाभ हावड़ा के हर एक नागरिक को मिलेगा। इसके लिए वे मंगलवार से सरकार द्वारा लगाये गये कैंप में आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी राज्य के मंत्री अरूप राय ने दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी को स्वास्थ्य साथी योजना से जोड़ा जाएगा।
आगामी 1 दिसंबर से यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए बाकायदा स्मार्ट कार्ट जारी किया जाएगा जो परिवार में महिला के नाम पर होगा। उन्होंने बताया कि बीमा की रकम कैशलेस होगी तथा इसमें सरकारी और गैरसरकारी अस्पतालों को जोड़ा गया है जहां कैंसर, डायलिसिस समेत सभी बीमारी का इलाज कराया जा सकेगा। ‘दुआरे-दुआरे सरकार’ का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। कैंप से लोग अपना पंजीकरण करा सकते हैं। अब तक राज्य में 7.5 करोड़ लोगों को इस योजना से जोड़ा गया है।