
खड़गपुर/कांथी : टीएमसी छोड़ कर भाजपा में शामिल होने के बाद राज्य के पूर्व मंत्री शुभेन्दु अधिकारी ने शुक्रवार को नंदीग्राम में पहली बार सभा का आयोजन किया। सोनाचूड़ा में आयोजित भाजपा की इस प्रतिवाद सभा में वक्तव्य देते हुए शुभेन्दु अधिकारी ने घोषणा की कि आगामी 8 जनवरी को वे नंदीग्राम में फिर से जनसभा करेंगे तथा इस सभा में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का उन्होंने दावा भी किया। साथ ही उन्होंने कहा कि टीएमसी अब भाजपा से डरने लगी है। अभी तक तो यहां कमल की कली ही खिली है, आने वाले दिनों में घर-घर में कमल खिलेंगे। विस्तृत खबर पढ़े कल के सन्मार्ग में।