
अंडाल: बारिश शुरू होते ही कोयलांचल में भू-धंसान की घटना का सिलसिला जारी हो गया है। अंडाल के सिदुली माझी पाड़ा के बाद अब फरीदपुर(लावदोहा) ब्लॉक अंतर्गत कुलबनी गांव में भू-धंसान की घटना होने से ग्रामीणों में आतंक की सृष्टि हुई है। मंगलवार सुबह धंसान से यहां क्लब के निकट स्थित एक कुआं ज़मींदोज़ हो गया । खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर धंसान स्थल की घेराबंदी करवाने के साथ-साथ घटना की जांच शुरू कर दी है।