
हुगली : हुगली के चंदननगर में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के सभास्थल का तृणमूल महिला कांग्रेस की तरफ से गंगाजल और शंख की ध्वनि से शुद्धिकरण किया गया। बाकायदा तृणमूल कांग्रेस की महिला शाखा की तरफ से यज्ञ का आयोजन किया गया। तृणमूल महिला कांग्रेस की तरफ से मुकुल, शुभेंदु दूर हटो के नारे लगाए गए। इस बारे में तृणमूल महिला कांग्रेस की तरफ से बताया गया कि बुधवार को चंदननगर की पवित्र भूमि में भाजपा की तरफ से गोली मारो जैसे अपराधिक नारे लगाए गए। इसके अलावा शुभेंदु अधिकारी जैसे दलबदलू नेता भड़काऊ भाषण देकर चंदननगर के शांतिप्रिय वातावरण को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं।