
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः बैकग्राउंड में ‘टूंपा सोना’ गाना बज रहा है और छात्र-छात्राएं नाच रहे हैं। मामला कलकत्ता विश्वविद्यालय में आयोजित सरस्वती पूजा के दौरान का है। इसकी एक तस्वीर वायरल होने के बाद काफी विवाद शुरू हो गया है। कलकत्ता विश्वविद्यालय में इस वर्ष की सरस्वती पूजा की थीम थी खेला होबे। यह तृणमूल नेता अणुब्रत मंडल का काफी हिट डायलॉग है। छात्रों की यह तस्वीर सार्वजनिक रूप से सामने आने के बाद से विवाद पैदा हो गया है। काफी लोगों का कहना है कि इसने कलकत्ता विश्वविद्यालय की संस्कृति को कलंकित किया है।
कलकत्ता विश्वविद्यालय के अधिकारी पहले से ही इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। सीयू की वीसी सोनाली चक्रवर्ती बंद्योपाध्याय ने कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय की संस्कृति नहीं है। इस पर कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी। वर्तमान समय में छात्र संसद भी नहीं है। ऐसे में मामले की जांच होगी। हाल के वर्षों में ऐसी घटनाएं नियमित होती जा रही हैं। इसे लेकर सवालिया निशान भी खड़ा हो रहा है।