
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से पहले ही बैटरी चालित बसों को चलाये जाने का निर्णय लिया गया था। राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम पहले भी कह चुके हैं कि सीएनजी और बैटरी चालित बस ही भविष्य हैं। इस बीच, अब परिवहन विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है कि बैटरी चालित बसों को राज्य सरकार लीज पर देगी। इस बारे में परिवहन विभाग के सूत्रों ने बताया कि कुल 1100 बैटरी चालित बसें केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के पास भेजी जायेंगी।