
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य चुनाव आयोग ने लंबित 108 नगर निकायों के चुनाव को लेकर के मुख्य चुनाव आयुक्त कार्यालय से 15,000 ईवीएम की मांग की गई है। राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि इन चुनावों को कराने के लिए और ईवीएम की जरूरत पड़ेगी। सूत्रों की मानें तो चुनाव आयुक्त कार्यालय की ओर से ईवीएम दिए जाने पर भी हामी भर दी गई है। आयोग सूत्रों ने बताया कि उसके पास पर्याप्त ईवीएम नहीं है, इसलिए 108 नगर पालिकाओं में एक चरण में मतदान होना संभव नहीं है। यह बात राज्य चुनाव आयोग ने कोर्ट में कही है।