
सीआरपीएफ से की शिकायत
सन्मार्ग संवाददाता
चण्डीपुर : चण्डीपुर के तृणमूल उम्मीदवार और बांग्ला फिल्म जगत के सुपरस्टार सोहम चक्रवर्ती के सामने ही जय श्री राम के नारे ऐसे लगे कि कुछ देर के लिए सोहम ने आपा खो दिया। मौका था दूसरे चरण के मतदान का जहां सोहम बूथ परिदर्शन के लिए निकले थे। यहां मोहम्मदपुर 1 नंबर ब्लॉक की घटना है जहां सोहम बूथ पर परिदर्शन के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि बूथ के करीब ही भाजपा समर्थकों ने सोहम को देखते ही जय श्री राम का नारा लगाना शुरू कर दिया। पहले तो सोहम ने इन नारों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और सीधे अपनी कार में बैठ कर जाने लगे लेकिन भाजपा समर्थक उनके पीछे-पीछे आकर कार के पास भी जय श्री राम का नारा लगाने लगे जिसके बाद सोहम ने आपा खो दिया। सोहम अपनी कार से उतरे और सीधे बूथ पर तैनात सीआरपीएफ जवान से इस बात की शिकायत की कि इस तरह बूथ के आसपास कोई र्कसे जय श्री राम का नारा लगा सकता है। इस शिकायत को देखते हुए सीआरपीएफ ने भाजपा समर्थकों को ऐसा नहीं करने के लिए कहा तब जाकर मामला शांत हुआ और सोहम आगे बढ़ लिए।