
कोलकाता : सोसाइटी बेनिफिट सर्किल, कोलकाता की एक विशिष्ट समाज सेवी संस्था है जो विगत 66 वर्षों से लगातार समाज के जरूरतमंदों की सेवा में लगी हुई है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस संस्था ने निःशुल्क कम्बल वितरण का संकल्प लिया है। इसी सेवा के तहत इस संस्था ने रविवार को करीब 800 कंबलों का वितरण किया। बड़ाबाजार अंचल में स्थित यह संस्था सामाजिक, चिकित्सा एवं अन्य सेवा कार्यों में अग्रणीय रही है। इस वर्ष कोरोना व शीत लहर के मध्य कम्बल वितरण अति आवश्यक व महत्वपूर्ण कार्य है। ज्ञात रहे कि संस्था इस वर्ष पिछले एक माह में 8 ऐसे शिविर लगा चुकी है। सेवा के इसी निरंतर संकल्प को अग्रसर करने में संस्था के मनीष धानुका, नीरज सांगानेरिया, आदित्य विक्रम तुलस्यान, सुभाष चन्द्र गोयनका, बिमल मुरारका, संजय अग्रवाल, कमल गोयल, सुनील सांगानेरिया, विजय जालान, किशन अग्रवाल, महेश पचलंगिया, तारक गुप्ता, कमल सरावगी, विनय सोंथलिया, शरद लखानी, ऋषि लोहिया, रमेश बंसल, विनोद अग्रवाल, केदार घुवालेवाला, रतन अग्रवाल आदि ने अपनी उपस्थिति के साथ बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम की सफलता में अपनी हिस्सेदारी दर्ज की। साथ ही निर्मला गोस्वामी, सोहन लाल गुप्ता का इस वितरण में विशेष योगदान रहा। यह जानकारी संस्था के प्रधान सचिव पवन बंसल ने दी।