
कोलकाता : नदिया जिले के कालीगंज थाना इलाके से 3 करोड़ की हेरोइन के साथ सीआईडी अधिकारियों ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम जुल्लूर रहमान शेख (55) है। वह नदिया के पलाशी पाड़ा का रहने वाला है। उसके पास से 2.850 किलो हेरोइन मिली है। जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड़ रुपये है। डीआईजी सीआईडी ऑपरेशन मिराज खालिद ने बताया कि सीआईडी के नारकोटिक्स सेल के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कालीगंज इलाके में ड्रग्स की तस्करी करने वाला है। उक्त सूचना के आधार पर सीआईडी अधिकारियों ने छापामारी कर जुल्लूर को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से हेरोइन बरामद की गयी। फिलहाल सीआईडी अधिकारी अभियुक्त से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश कर रहे हैं।