
कोलकाताः केंद्रीय महिला और बाल कल्याण विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार की शाम को हावड़ा से वर्चुअल माध्यम से सिपालदह मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रेलवे के आला अधिकारी उपस्थित थे। उद्घाटन के अवसर पर स्मृति ईरानी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और राज्य में विकास पर जोर दिया, लेकिन इस पूरे समारोह का राज्य की सत्तारूद पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बॉयकॉट किया। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सोमवार को कोलकाता में सियालदह मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन का बहिष्कार करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय रेलवे ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अपमान किया है।