
अंडाल : अंडाल से सैंथिया जा रही लोकल ट्रेन के एक बोगी से धुआं निकलने के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। काजोड़ा ग्राम से ट्रेन के खुलने के बाद ट्रेन के गॉर्ड बोगी में तकनीकि गड़बड़ी के कारण यह घटना होने की बात कही जा रही है। सूत्र बताते है कि हीट एक्सल होने के कारण धुआं निकलने पर ट्रेन को नव काजोड़ा साइडिंग के पास रोक दिया गया।