
बारासात : देवर ने सिर्फ इसलिए अपनी भाभी शिखा दास के गले पर चाकू मार दिया क्योंकि 10 महीने की भतीजी के रोने से उसकी नींद टूट गई थी। घटना बारासात अंचल के देंगगा थाना अंतर्गत सोहाईपुर अनंतपाड़ा इलाके की है। गंभीर अवस्था में शिखा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शनिवार की देर रात घटी इस घटना से इलाके में भारी रोष है। वहीं घटना के बाद से देवर अमल दास फरार है। अमल का बड़ा भाई व शिखा का पति अरूप दास देगंगा थाने का सिविक वोलेंटियर है।