
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कभी प्रदर्शन में पैरों पर बैरिकेड गिर जाता है तो कभी खाट ही टूट गयी। दरअसल, शुक्रवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी मयनागुड़ी में बलात्कार पीड़िता के घर उनके परिवार से मिलने गये थे। इस दौरान उनके लिए खटिया बिछायी गयी, लेकिन जैसे ही वह खटिया पर बैैठे तो खटिया टूट गयी। शुभेंदु को भाजपा कार्यकर्ताओं ने तुरंत बचा लिया। उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है। इस दिन शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधि दल मयनागुड़ी में पीड़िता के घर पहुंचा था। हालांकि खटिया पर बैठते ही वह गिर गये। उन्हें संभलने में कुछ समय लगा, लेकिन तुरंत संभलने के बाद ही उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।