
कोलकाता : कल यानी बुधवार को ममता बनर्जी तो शुक्रवार को शुभेंदु अधिकारी ‘हाई वोल्टेज’ सीट नंदीग्राम के लिए नामांकन जमा करेंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रदेश भाजपा की योजना है कि इस दिन नामांकन जमा देने से पहले शुभेंदु अधिकारी की रैली में दो केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और धर्मेंद्र प्रधान इस रैली में रह सकते हैं। केवल शुभेंदु अथवा भाजपा ही नहीं बल्कि शुभेंदु के नंदीग्राम से लड़ने को केंद्रीय नेतृत्व भी काफी अहमियत दे रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ब्रिगेड सभा से एक ही सीट के नाम का उल्लेख किया और वह है नंदीग्राम। जब नरेंद्र मोदी ममता बनर्जी की स्कूटी को लेकर कटाक्ष कर रहे थे तो उस समय शुभेंदु के चेहरे पर मुस्कान दिखी थी। नंदीग्राम के प्रति वही महत्व समझाते हुए इस बार भाजपा नेतृत्व शुभेंदु के नामांकन को भी ‘ऐतिहासिक’ करना चाहता है। यहां उल्लेखनीय है कि इतने दिनों तक हल्दिया का मतदाता रहने के बाद इस बार शुभेंदु ने नंदीग्राम के मतदाता तालिका में अपना नाम दर्ज करा लिया है।