
खड़गपुर : मोटर साइकिल गिरने की सामान्य को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुए आपसी विवाद में गोली चलने की नौबत आ पंहुची। आरोप है कि एक पड़ोसी छोटू सिंह ने बुधवार की रात को अपने पड़ोसी के घर कई लोगों को लेकर घुस गया और घर के मालिक सुनील गुप्ता को लक्ष्य कर कई गोलियां चलाए गईं। बताया जाता है कि छोटू सिंह ने सुनील गुप्ता पर कुल 5 गोलियां चलायी जिनमें से चार गोली सुनील गुप्ता के शरीर में लगी। उसे पहले खड़गपुर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। जिले के एसपी दिनेश कुमार ने बताया कि इस मामले में दो को गिरफ्तार किया गया है।