
बारासात : बारासात अंचल के हाबरा थाना अंतर्गत श्रीनगर इलाके में बुधवार की रात समाजविरोधियों ने लक्ष्य कर 2 व्यवसायियों पर गोलियां चलाईं, साथ ही बम से उन पर हमला किया। इसमें राजू घोष व शांतनु राय नाम के 2 व्यवसाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गुरुवार को हाबरा थाने की पुलिस ने मामले में अभियान चलाकर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव व्याप्त है। किन कारणों से यह हमला हुआ स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।