
बेहला पूर्व से तृणमूल प्रार्थी हाे सकती हैं रत्ना
कोलकाता : इस बार चुनाव में बेहला पूर्व बेहद ही अहम सीट मानी जा रही है। यहां 2016 में पूर्व मेयर शोभन चटर्जी ने चुनाव जीता था जो कि फिलहाल भाजपा में शामिल हो चुके है। इस सीट के महत्व को देखते हुए सूत्रों की माने तो यहां से शोभन की पत्नी रत्ना चटर्जी को तृणमूल प्रार्थी बना सकती है। ऐसे में अगर भाजपा भी शोभन को उनके पुराने क्षेत्र से प्रार्थी बनाती है तो चुनाव में भी पति – पत्नी आमने सामने हो सकते हैं।
तृणमूल की प्रार्थी लिस्ट में कई छात्र नेता, चर्चा तेज
तृणमूल किसे टिकट देगी और किसे नहीं, इस पर राजनीतिक माहौल गरम है। इसी बीच यह भी चर्चा है कि तृणमूल के प्रार्थी लिस्ट में कुछ छात्र नेता के भी नाम हो सकते हैं। इनमें छात्र युवा नेता देवांशु, त्रिणांकु से लेकर जया दत्ता के नाम पर भी चर्चा है।