
कोलकाता : शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के भाजपा में शामिल होने के बाद तृणमूल ने उनके पिता और सांसद शिशिर अधिकारी को पूर्व मिदनापुर के जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया है। मालूम हो कि उन्हें जिला के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी दी गयी है। बता दें कि मंगलवार को शिशिर अधिकारी को डीएसडीए के अध्यक्ष पद से भी हटाया गया था।