
कोलकाता : कोयला तस्करी मामले में विधायक शौकत मोल्ला से सीबीआई ने 8 घंटे पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक उनसे उनके इलाके में गैरकानूनी तरीके से पहुंचाए गये तस्करी के कोयले के बारे में पूछताछ की। आरोप है कि कोयला तस्करी का रुपया उनके पास भी पहुंचा था। इससे पहले भी सीबीआई ने तृणमूल नेता को समन जारी किया था लेकिन तब वे हाजिर नहीं हुए थे। पूछताछ के बाद बाहर निकलते ही उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर बुलाया जा रहा है