
दी नसीहत – जिन्हें दिक्कत है, उन्हें विकल्प के बजाय पार्टी से करें बात
कोलकाता : पिछले दो दिनों से बंगाल की राजनीति में बेहद चर्चा में रहीं तथा शुक्रवार को दिल्ली जाने से यू टर्न लेने के बाद तृणमूल सांसद शताब्दी राय अब छुट्टी मनाने गोवा जा रही हैं। शनिवार को उन्होंने उन लोगों को भी खास नसीहत दी जिन्हें पार्टी में किसी तरह की गिले सिकवे हैं। शताब्दी ने कहा कि जिन पार्टी कार्यकर्ताओं को समस्या है उन्हें दूसरे विकल्प देखने के बजाय पार्टी से इस बारे में बात करनी चाहिए।