
कोलकाताः एसएससी घोटाला मामले में ईडी ने पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। नाकतल्ला के घर पर 26 घंटे की लगातार पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। नाकतल्ला में ही पार्थ का एक और फ्लैट है। वो फ्लैट उनके लिये नहीं बल्कि ये फ्लैट उन्होंने खरीदा है अपने कुत्तों के लिये। आलीशान फ्लैट में दिन-रात एसी चल रहा है। इस फ्लैट में फिलहाल तीन कुत्ते हैं। पहले वहां चार कुत्ते थे। एक की कुछ समय पहले मौत हो गई। पार्थ चटर्जी का फ्लैट नाकतल्ला शक्तिसंघ क्लब के ठीक सामने है। इमारत का नाम सिद्धि एन्क्लेव है।