
सन्मार्ग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 033-71015040/42
सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : कोविड का प्रकोप कम होने के कारण इस बार माध्यमिक की परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की गयी थी। गत 16 मार्च को परीक्षा खत्म हुई थी जिसके बाद से नतीजों को लेकर तमाम कयास लगाये जा रहे थे। आज यानी शुक्रवार को माध्यमिक परीक्षा के नतीजे घोषित किये जाएंगे। आज सुबह 9 बजे नतीजों की घोषणा की जाएगी और 10 बजे से ऑनलाइन रिजल्ट जाने जा सकेंगे। बताया गया कि www.wbbse.wb.gov.in, http://wbresults.nic.in, www.exametc.com समेत कुल 14 वेबसाइट्स पर नतीजे जाने जा सकेंगे। इसके लिए WB10 लिखकर स्पेस देकर अपना रोल नंबर 5676750 नंबर पर भेजना हाेगा। इसके अलावा www.exametc.com पर अपना रोल नंबर प्री रजिस्टर भी करा सकते हैं। ऐसा करने पर एसएमएस के माध्यम से स्टूडेंट्स अपने नतीजे जान सकेंगे। हालांकि उच्च माध्यमिक के नतीजों की घोषणा फिलहाल नहीं की गयी है। वहीं इस महीने के पहले सप्ताह में ही जेईई के नतीजे आ सकते हैं।