
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इंटाली थानांतर्गत गोप लेन स्थित मकान से एक साड़ी दुकानदार का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। मृतक का नाम अरूप कुमार दास (49) है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर 2 बजे अरूप को घर के अंदर फंदे से लटकता देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उद्धार कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि अरूप अविवाहित था और अपनी मां के साथ रहता था। उसका इंटाली मार्केट में एक साड़ी की दुकान है। उक्त दुकान वह रोजाना नहीं खोलता था। दुकान बंद रहने केकारण वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और संभवत: इसी कारणवश उसने आत्महत्या की है।