
कोलकाता : पूर्व रेलवे के आरपीएफ की टीम ने 1.59 लाख रुपये के टिकट के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। कुल 64 टिकट जब्त किये गये हैं। यह गिरफ्तारी आरपीएफ पोस्ट शक्तिगढ़ व डानकुनी और हुगली के चंडीतल्ला थाना ने साथ मिलकर की है। इसमें 3932 रुपये के 2 ई टिकट, कुलतल्ला जनाईबाजार से 5320 रुपये का ई टिकट और इसके अलावा अन्य सामान मिलाकर कुल 1.59 लाख रुपये के सामान जब्त किये गये हैं।