
टल गया रोइंग का फाइनल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : रवींद्र सराेवर में गत शनिवार को हुए हादसे में 2 किशाेरों की मौत की घटना के बाद रविवार से दो दिनों के लिए रोइंग क्लब बंद कर दिये गये हैं। वहीं मामले की जांच भी शुरू कर दी गयी है। यहां उल्लेखनीय है कि रविवार को ही रोइंग का फाइनल कॉम्पीटिशन होने वाला था जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इस फाइनल में दोनों किशोर भी भाग लेने वाले थे। पुनः मंगलवार से बंगाल रोइंग क्लब, कलकत्ता रोइंग क्लब और लेक क्लब खोले जाएंगे।