
हावड़ा : पूर्व रेलवे के आरपीएफ की टीम हावड़ा में डकैती की कोशिश को नाकाम कर दिया है। क्राइम प्रिवेंटिव एंड डिटेक्सन स्क्वायड (सीपीडीएस) की टीम लगातार स्टेशन पर अपनी नजर बनाये रखे हुए हैं। तभी अचानक रात में टीम ने देखा कि कुछ लोग हावड़ा स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में इधर उधर घूम रहे हैं और उनका इरादा डकैती करने का था। दरअसल टीम ने बंकिम सेतु के निकट प्लेटफार्म नंबर 19 व 20 के बीच देर रात 3 बजे ये लोग आपस में कुछ बात कर रहे थे। इनके पास से लोहे का रड, भुजाली, चाकू आदि बरामद किये गये। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये लोग स्टेशन के सामानों की डकैती करने आये थे।