
अंडाल : अंडाल थाना अंतर्गत दिगनाला गांव स्थित एक व्यवसायी के घर हथियार से लैस डकैतों ने डाका डाला। घर के सदस्य बंशी बदन कुंडू ने कहा कि आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने घर मे घुसकर सभी लोगों को हथियार की नोंक पर बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। घर मे रखे करीब 8 लाख रुपये और 30 भरी सोने के गहने लूटकर सभी डकैत फरार हो गए। इधर पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ट्रेंड डॉग का घटनास्थल पर लाया।