
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में अधेड़ पर धारदार हथियार से हमला कर रुपये लूटने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना बहूबाजार थानांतर्गत बी.बी गांगुली स्ट्रीट की है। अभियुक्त का नाम मो.सलीम है। वह दक्षिण 24 परगना के बनगांव का रहनेवाला है। उसके पास से लूटे गए मोबाइल फोन को बरामद किया गया है।
क्या है पूरा मामला
डीसी सेंट्रल मिराज खालिद ने बताया कि 13 जनवरी की देर रात 2.20 बजे लालबाजार के आउट गेट के निकट एक व्यक्ति को रक्तरंजित अवस्था में पाया गया। प्राथमिक जांच में पता चला कि उसका नाम लालबाबू यादव (45) है। उसे इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान लालबाबू ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति ने उसपर खूर से हमला कर उसके पास से 18 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन छीन लिया है। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने शनिवार की देररात सियालदह इलाके से मो.सलीम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि 13 जनवरी की रात डेढ़ बजे उसने लालबाबू को बी.बी गांगुली स्ट्रीट में घूमते हुए देखा। उसने बताया कि पहले भी उसका लालबाबू के साथ विवाद हो चुका है। ऐसे में 13 जनवरी की रात उसे घूमते देख अभियुक्त ने उसके ऊपर खूर से वार कर दिया। हमले के बाद उसके पास से मोबाइल लूट कर फरार हो गया। अभियुक्त ने बताया कि उसने लालबाबू के पास से रुपये नहीं लूटे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।