
सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः आसनसोल लोकसभा सीट व बालीगंज की विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद अब आज यानी मंगलवार को मतगणना होगी। इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुबह 8 बजे से मतगणना केंद्र पर मतगणना शुरू हो जाएगी। बालीगंज की विधानसभा सीट के लिए डेविड हेयर टीचर ट्रेनिंग स्कूल में मतगणना केंद्र बनाया गया है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि आसनसोल की लोकसभा सीट से तृणमूल की ओर से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, भाजपा से अग्निमित्रा पॉल, माकपा से पार्थ मुखर्जी, कांग्रेस से प्रसेनजित पुइतंडी (शंकु) प्रमुख उम्मीदवार हैं। बालीगंज की विधानसभा सीट पर भाजपा से तृणमूल में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो, भाजपा की केया घोष, माकपा की शायरा साह हलीम, कांग्रेस के कमरुजमान चौधरी पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं। अब देखना है कि चुनावी नतीजों में बाजी कौन मारता है। हालांकि दोनों ही सीटों पर कम मतदान प्रतिशत एक चिंता का विषय बना हुआ है। आसनसोल में 66.42% व बालीगंज में 41.23% मतदान हुआ है। यह अब तक का सबसे कम मतदान प्रतिशत है। बालीगंज में 10 व आसनसोल में कुल 8 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। माना जा रहा है कि कुछ घण्टों में ही चुनावी नतीजे सामने आ जाएंगे। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।