
एडीजी सीआईडी बने आर. राजशेखरन, एनआर बाबू बने डायरेक्टर डीईओ
एसपी झाड़ग्राम बने अरिजीत सिन्हा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गुरुवार को राज्य सरकार की ओर से राज्य के कई आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल किया गया। एडीजी एसीबी डब्ल्यूबी आर. राजशेखरन को एडीजी सीआईडी बनाया गया है। एडीजी सीआईडी और एडीजी एसटीएफ ज्ञानवंत सिंह अब एडीजी एसटीएफ के पद पर रहेंगे। इनके अलावा डायरेक्टोरेट ऑफ इकोनॉमिक ऑफेंस के डायरेक्टर जयंत कुमार बसु को एडीजी प्रोविजनिंग, एडीजी वेलफेयर नटराजन रमेश बाबू को डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट ऑफ इकोनॉमिक ऑफेंस, एसपी झाड़ग्राम विश्वजीत घोष को डीसी डीडी विधाननगर और डीसी ट्रैफिक कोलकाता अरिजीत सिन्हा को एसपी झाड़ग्राम बनाया गया है। इधर, बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा को आईजी एसीबी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।